खबरों के अनुसार, ऊटी के येलनहल्ली में शनिवार तड़के एक भालू और एक तेंदुए के भटककर शहर के आवासीय क्षेत्र में आ जाने से निवासियों में हड़कंप मच गया। तेंदुए और भालू वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए और यह वीडियो वायरल हो गया। दिन के समय भी भालू खेतों में दिखाई दिया।
भालू और तेंदुए के दिखाई देने से अब वन विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है और इन जानवरों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जानवरों का पता लगाने और इन जानवरों को पिंजरे में बंद करने की मांग की है।