यहां के सभी होटल, गेस्ट हाउस, लाज, धर्मशाला फुल हैं। कोई भक्त पेड़ के नीचे, सड़को के किनारे बैठकर गंगा मैया के दर्शन का पुण्य उठा रहा है। वहीं, बच्चों की गर्मियों की छुट्टी पड़ चुकी हैं, ऐसे में श्रद्धालु सोमवती अमावस्या का स्नान भी कर रहे हैं और बच्चों को प्रकृति की गोद में लाकर सैर भी। वहीं, उत्तराखंड के कारोबारियों को चेहरा खिला हुआ है कि बड़ी संख्या में पर्यटक और गंगा भक्त आए हैं, जिससे उनका कारोबार बढ़ गया है।