VIDEO : कटने जा रही थीं सैकड़ों मुर्गियां, देखते ही भावुक हुए अनंत अंबानी, रुपए चुकाकर कहा- इन्हें हम पालेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (18:52 IST)
नवरात्रि एक ऐसा पर्व है जो दया, करुणा और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। इस मौके पर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने न केवल धार्मिक आस्था को सम्मान दिया, बल्कि जीवों के प्रति अपनी संवेदनशीलता एक बार और देखने को मिली। अनंत अंबानी जीवों के प्रति बहुत दया रखते हैं।
ALSO READ: JioHotstar पर IPL मुफ्त! Jio ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया क्रिकेट ऑफर
इसका एक और नजारा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो नवरात्रि के पावन अवसर पर लिया गया जब अनंत अंबानी ने हजारों मुर्गियों की जान बचाने का फैसला किया। मीडिया खबरों के मुताबिक अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका जा रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने एक टेम्पो में ठूंस-ठूंसकर भरी गईं मुर्गियों को देखा, जिन्हें कटने के लिए ले जाया जा रहा था। नजारा देखकर अनंत भावुक हो गए और उन्होंने तुरंत अपने स्टाफ को आदेश दिया कि टेम्पो मालिक को इन मुर्गियों की पूरी कीमत चुका दी जाए। 
वीडियो में अनंत अंबानी कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'इनके मालिक को पैसे दे दो, अब हम इनको पालेंगे। अनंत अंबानी पहले भी पशु प्रेम और दान-पुण्य के कार्यों के लिए जाने जाते रहे हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि वे सिर्फ उद्योगपति परिवार से नहीं, बल्कि एक दयालु और बड़े दिल वाले इंसान भी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी