वीडियो में अनंत अंबानी कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'इनके मालिक को पैसे दे दो, अब हम इनको पालेंगे। अनंत अंबानी पहले भी पशु प्रेम और दान-पुण्य के कार्यों के लिए जाने जाते रहे हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि वे सिर्फ उद्योगपति परिवार से नहीं, बल्कि एक दयालु और बड़े दिल वाले इंसान भी हैं।अनंत अंबानी की ये वीडियो आपका दिल जीत लेगी।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) April 1, 2025
जामनगर से द्वारिका जाते वक्त अनंत को एक टेम्पो के अंदर मुर्ग़े मुर्गियाँ दिख गई जो कटने के लिए जा रही थी।
अनंत अंबानी ने अपने लोगों को बोला इसके मालिक को इनके पैसे दे दो,और इनको अब हम पालेंगे।#Anantambani #NitaAmbani… pic.twitter.com/nLOWDsGGBN