100 से ज्यादा लोग बने शिकार : अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त डॉ. जी. राम गोपाल नायक ने शनिवार को बताया कि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने वाला यह गिरोह पिछले दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और इस दौरान इन लोगों ने 100 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इन लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस में भी एटीएम कार्ड क्लोनिंग का मामला दर्ज है।
नायक ने बताया कि इनकी पहचान श्रेहंस नितिन कोठाडिया (38), अनुभव नायक ऊर्फ बाबू (23) तथा दिलशाद (33) के रूप में हुई है। इनके पास से 67 क्लोन किए गए एटीएम कार्ड, एक स्कीमिंग मशीन, दो खुफिया कैमरा, एक एमएसआर राइटर तथा एक लैपटॉप बरामद किया गया है।