पिछले महीने एमएमआरडीए ने जैकब सर्कल-वडाला-चेंबूर मोनोरेल परियोजना के लिए 10 रैक खरीदने के 500 करोड़ रुपए के ठेके को रद्द कर दिया था। चीन की 2 कंपनियों ने रैक आपूर्ति करने की इच्छा जताई थी। एमएमआरडीए का कहना था कि ये कंपनियां अपनी शर्तें थोपना चाहती हैं। प्राधिकरण ने शनिवार को ट्वीट किया कि 3 भारतीय कंपनियों ने मोनोरेल रोलिंग स्टॉक के डिजाइन और विकास में रुचि दिखाई है।
एमएमआरडीए के आयुक्त आरए राजीव ने इससे पहले कहा था कि प्राधिकरण इस बारे में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (बीएचईएल), भारत अर्थ मूवर्स (बीईएमएल) सहित कई भारतीय कंपनियों से बातचीत कर रहा है। एमएमआरडीए के एक अधिकारी ने कहा कि बीएचईएल, बीईएमएल और निजी क्षेत्र की कंपनी टीटागढ़ ने इस परियोजना में रुचि दिखाई है।