'तितली' तूफान में मरने वालों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख
बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (21:28 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के मु्ख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि चक्रवाती तूफान 'तितली' की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अब सरकार मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए देगी, जबकि इससे पहले 4 लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी।
सीएम ने कहा कि तितली तूफान में अपने परिवार वालों को खोने वालों के साथ सरकार खड़ी है। उन्हें किसी भी बात की परेशानी नहीं आने देंगे। ऐसे में सरकार ने मुआवजे की रकम बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है।
गौरतलब है कि तूफान में दर्जनों ने लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।