महाजाम में फंसे लोग, बचने का निकाला यह तरीका, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 13 नवंबर 2024 (20:35 IST)
भारत के बड़े शहरों में जाम एक बड़ी परेशानी है। सड़क पर निकलते समय लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं। बारिश में परेशानी और बढ़ जाती है, खासकर मेट्रो सीटीज में। ऐसा ही एक नजारा हाल में बेंगलुरू में देखने को मिला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऑफिस से लोग घरों की ओर लौट रहे थे और बारिश से सड़कों पर महाजाम लग गया। 
 
सड़क पर लगी गाड़ियों की लंबी लाइन को देखा जा सकता है। जाम में 2 घंटे तक परेशान रहने के बाद कई लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर छोड़कर पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश और जलभराव के बाद बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी फ्लाईओवर के एक तरफ को बंद कर दिया गया था। 
 
इसके कारण भीषण जाम लग गया और 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक लोगों को सड़क पर इंतजार करना पड़ा। ट्रैफिक खुलने का लगातार इंतजार करते-करते जब लोग थक गए, तो उनमें से कुछ अपनी गाड़ियों को सड़क पर छोड़कर घर की ओर पैदल चलने लगे। लोगों ने भीषण जाम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इनमें आप गाड़ियों को कतारबद्ध देख सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी