नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में सड़क पर उस समय लोग भौंचक रह गए जब एक कार चालक एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लपेटकर ले गया। संयोग से पुलिसकर्मी कार के बोनट पर आ गया, इससे चलते उसे ज्यादा चोट नहीं आई।
एएनआई द्वारा जारी वीडियो नागपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ही जारी किया गया है। इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कार चालक के झटके से पुलिसकर्मी बोनट पर आ गया। इतना ही आगे ट्रैफिक पाइंट पर इसने कार नहीं रोकी और एक अन्य स्कूटर चालक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से स्कूटर चालक सड़क पर गिर गया।