कोलकाता-जम्मू एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

रविवार, 10 सितम्बर 2017 (08:16 IST)
जम्मू। जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को वाशिंग प्वाइंट के समीप कोलकाता-जम्मू एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रेन को शनिवार रात जम्मू तवी से रवाना किया जाना था और यह वाशिंग प्वाइंट से प्लेटफार्म की ओर आ रही थी, तभी इसके पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में किसी के घायल होने अथवा कोई नुकसान की सूचना नहीं है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी