अयोध्या में अब सिर्फ राम मंदिर बनेगा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोलीं उमा भारती

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (20:47 IST)
भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने स्वागत किया है। कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा।
 
उमा ने कहा कि आज का दिन उनके लिए उत्साहवर्धक दिन है। कोर्ट के फैसले के बाद शक्ति का संचार हुआ है। उन्होंने साफ कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ और नहीं हो सकता।
 
उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में अब आस्थाओं का टकराव नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि हमने जान हथेली पर रखकर ऐसी स्थिति बना दी है कि वहां मंदिर के आलावा और कुछ बनने की स्थिति नहीं है।
 
उमा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ये वहीं कांग्रेस है जिसने 1993 में राम मंदिर के मुद्दें पर बीजेपी की सरकारों को बर्खास्त कर दिया था।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख