छत्तीसगढ़ में युवक को जमीन पर पटककर लगवाई Corona वैक्सीन

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (12:34 IST)
जगदलपुर। कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच केन्द्र और राज्य सरकारों का जोर अब ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर है। इसी बीच, छत्तीसगढ़ से वैक्सीन लगवाने का बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है। 
 
छत्तीसगढ़ के बस्तर में टीकाकरण अभियान जोरों पर है। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए यहां अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। इस कड़ी में एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक व्यक्ति टीका लगवाने से डर रहा था। लेकिन, लोग थे कि उन्होंने उस व्यक्ति को बिना टीका लगाने नहीं जाने दिया। 
 
गांववालों ने टीके से डर रहे इस युवक को पकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया। सभी लोगों ने इस युवक को जकड़ लिया, इस बीच उसे वैक्सीन लगा दिया गया।
 
वैक्सीन लगने के बाद युवक को सबने मिलकर उठाया, लेकिन कुछ समय के यह वहीं लेट गया। उल्लेखनीय है कि भारत में 130 करोड़ से ज्यादा डोज लोगों को लग चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी