जगदलपुर। कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच केन्द्र और राज्य सरकारों का जोर अब ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर है। इसी बीच, छत्तीसगढ़ से वैक्सीन लगवाने का बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में टीकाकरण अभियान जोरों पर है। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए यहां अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। इस कड़ी में एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक व्यक्ति टीका लगवाने से डर रहा था। लेकिन, लोग थे कि उन्होंने उस व्यक्ति को बिना टीका लगाने नहीं जाने दिया।