AtiqAhmed : जेल से निकलते ही बोला गैंगस्टर अतीक अहमद- 'ये मुझे मारना चाहते हैं'

Webdunia
रविवार, 26 मार्च 2023 (22:20 IST)
साबरमती/ लखनऊ।  up gangster politician : उत्तरप्रदेश पुलिस की एक टीम रविवार शाम को माफिया एवं नेता अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। जेल से निकलते मीडिया के सामने अतीक अहमद ने कहा कि मेरी जान को खतरा है। कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाह रहे हैं।

गुजरात की साबरमती जेल से निकले अतीक अहमद के हावभाव को देखने के बाद लोगों ने कहा कि पूर्व बाहुबली सांसद के चेहरे से तनाव साफ झलक रहा है। इसी बीच मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कथित तौर पर अतीक ने पुलिस की गाड़ी के अंदर से यूपी पुलिस पर आरोप लगाने के लहजे में कहा कि उन्हें पुलिस (सरकार) की योजना पता है। ये हत्या करना चाहते हैं।
 
ALSO READ: AtiqAhmed : 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 DCP और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली UP पुलिस
अहमद 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। उसके खिलाफ उमेश पाल की हत्या के मामले में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था।  
 
उमेश पाल, राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था। 24 फरवरी को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरप्रदेश पुलिस की टीम सुबह साबरमती जेल पहुंची और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम करीब छह बजे एक पुलिस वैन में अहमद को लेकर निकल गई। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।.
ALSO READ: क्या पलट जाएगी अतीक अहमद की गाड़ी? अखिलेश ने कहा- CM योगी ने मंत्रियों को बताया होगा प्लान
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, अतीक अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।.
 
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि प्रयागराज पुलिस की एक टीम को अतीक अहमद को लाने के लिए भेजा गया है, जिसे दी गई तारीख पर अदालत में पेश करना है।.
 
शर्मा ने कहा कि प्रक्रिया के तहत, सभी अभियुक्तों को फैसले की तारीख पर अदालत के समक्ष पेश किया जाना है और फिर उन्हें संबंधित जेलों में वापस भेज दिया जाना है। 
 
हाईसिक्योरिटी बैरक : माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज जेल में अतीक को हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उस पर निगरानी के लिए सेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे, जो अतीक की हर एक हरकत को रिकॉर्ड करेंगे। 
 
प्रयागराज जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के जरिए 24 घंटे माफिया पर निगरानी करेगा। अतीक को साबरमती जेल से शिफ्ट करने पर मीडिया से डीजी आनंद कुमार ने कहा- प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है।  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख