यूपी को मिलेगी गर्मी से राहत, वर्षा जनित हादसों में 7 की मौत

मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (11:20 IST)
Uttar Pradesh Rain : उत्तर प्रदेश पर मानसून फिर मेहरबान नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से यूपी के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है।
 
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है, लेकिन राज्य के हर एक हिस्से में पहुंचने में उसे थोड़ा वक्त लगेगा। यूपी के बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और श्रावस्ती जिलों में अगले ‍कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई हैं। गौतमबुद्धनगर, बागपत, बिजनौर, पीलीभीत और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका है। 
 
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बारिश हुई लेकिन अभी दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र जैसी बारिश के लिए यूपी वालों को इंतजार करना पड़ेगा।
 
राहत आयुक्त कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 23 जुलाई को एटा में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि मीरजापुर में 2 लोगों की डूबकर मौत हो गई। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी