उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सभी बच्चे पास, 10वीं में प्रियांशी रावत को मिले 100 परसेंट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (12:51 IST)
Uttarakhand Board results : उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। बोर्ड का रिजल्ट 100 परसेंट रहा।

ALSO READ: झारखंड बोर्ड का 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, 85.48 फीसदी बच्चे पास
10वीं में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 10 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा दूसरे और श्रीकोट के आयुष तीसरे नंबर पर रहे।
 
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इन दोनों ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरी रैंक पर हैं। ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजलवाण 96 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
 
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हुए स्टूडेंट्स ubse.uk.gov.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी