यहां राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि उनका इस्तीफा देने की मुख्य वजह संवैधानिक संकट था, जिसमें निर्वाचन आयोग के लिए चुनाव कराना मुश्किल था। रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने उन्हें उच्च पदों पर सेवा करने का मौका दिया।
शनिवार को चुना जाएगा नया नेता : मुख्यमंत्री रावत के साथ मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नए नेता का चयन करने के लिए शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। शनिवार को अपराह्न तीन बजे बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रदेश अध्यक्ष कौशिक करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से सभी विधायकों को शनिवार की बैठक में उपस्थित रहने की सूचना दे दी गई है।
5 नाम दौड़ में सबसे आगे : मुख्यमंत्री पद के लिए इस समय 5 नाम चर्चा में हैं। उनमें धनसिंह रावत, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, बंशीधर भगत, बिष्णु सिंह चुफाल के नाम चर्चा में हैं। धनसिंह को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है क्योंकि उन्हें संघ का करीबी माना जाता है साथ ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उनका नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चला था।
इस्तीफे से पहले गिनाईं उपलब्धियां : देर रात उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी उपलब्धियां गिनाईं, लेकिन उन्होंने पत्रकारों के सवाल पूछने पर भी ये नहीं कहा कि मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। रात 9 बजकर 50 मिनट पर सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने सबका धन्यवाद किया और अपनी कुर्सी से उठकर चले गए। पत्रकार सवाल दागते रहे, लेकिन उन्होंने किसी का कोई जवाब नहीं दिया।