शिवालिक की पहाड़ियों पर हो रही तेज बारिश से नदियों में उफान पर पहुंच गई है। इसके चलते सहारनपुर स्थित सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर के पास नदी में भी जलसैलाब आ गया है, जो भक्तों की आस्था पर भारी पड़ रहा है। इस पानी के तेज बहाव में कई श्रद्धालु फंस गए और उनकी गाड़ियां बह गई है।
शिवालिक की पहाड़ी पर जबरदस्त बारिश के चलते सुंदरपुर शाकुंभरी मार्ग पर स्थित नदी में अचानक आए तेज पानी के बहाव में श्रद्धालुओं की एक स्कॉर्पियो गाड़ी बह गई। इस स्कार्पियो गाड़ी में सवार 5 श्रद्धालुओं सवार थे, जिनके ग्रामीणों और पुलिस ने पानी के सैलाब से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया है।