कुछ सप्ताह पहले जो टमाटर 40 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा था, उसकी कीमत 130 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हरी मिर्च की कीमत भी 300-350 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है जो एक सप्ताह पहले 150 रुपए प्रति किलोग्राम थी। अन्य सब्जियों की कीमतों में भी 30 से 50 प्रतिशत का उछाल आया है।
पश्चिम बंगाल व्यापारी संगठन के अध्यक्ष कमल डे ने कहा कि सब्जियों के दाम अधिक गर्मी और बारिश की कमी के कारण बढ़े हैं। उन्होंने कहा,'फसलें सूख गई है जिससे सब्जियों की कमी हो गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो सप्ताह में कीमतें कम हो जाएंगी क्योंकि मानसून से पौधे दोबारा हरे भरे हो जाएंगे।