दरअसल, आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसके एक व्यक्ति किंग कोबरा के माथे पर बाल्टी से पानी डाल रहा है। कोबरा व्यक्ति की इस हरकत का भरपूर आनंद उठा रहा है। ऐसा लग रहा है मानो वह भी भीषण गर्मी से मुक्ति पाना चाहता है।
जब इस व्यक्ति ने 2-4 बार बाल्टी से कोबरा के सिर पर पानी डाला तो उसे विश्वास हो गया कि अब इस व्यक्ति से उसे कोई खतरा नहीं है। अत: बिना हमलावर हुए कोबरा पानी का मजा ले रहा है। इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने 1-2 बार इस कोबरा को छूने की भी कोशिश की, लेकिन उसने व्यक्ति पर हमला नहीं किया।