बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय, पटना में स्थानांतरित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय के बाद मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (रेल) कुमार आशीष तत्काल प्रभाव से सारण के एसपी का कार्यभार संभालेंगे।
इस बीच रोहिणी आचार्य ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पूछता है सारण.. निंदनीय छपरा गोलीकांड को सेल्फ-डिफेंस में चलाई गईं गोलियां बता कर ठहराने वाले सारण के सांसद पर क्यों नहीं हो रही विधि-सम्मत कार्रवाई? क्या निहत्थे-बेकसूर राजद समर्थकों-कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी करने की साजिश के बारे सांसद महोदय को पहले से था सब पता?