वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के सोचने और कामकाज के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस कई कारोबारियों की पार्टी नहीं है बल्कि यह उन लोगों से संबंधित है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान किया। सिंह कुल्लू जिला के निरमंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।