योगी सरकार को खुश करना चाहते थे, पद भी गंवाया

अवनीश कुमार

बुधवार, 17 जनवरी 2018 (09:57 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुछ दिन पूर्व हज हाउस को भगवा रंग से रंगने को लेकर विवाद इतना बड़ा हो गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार को क्या विपक्ष और क्या संस्थाएं सभी को सिर्फ जवाब ही देना पड़ रहा था और आखरी में सरकार को अपने कदम पीछे करते हुए हज हाउस का रंग पुनः बदलना पड़ा था। इस मामले में हज सचिव आरपी सिंह पर भी गाज गाज गिरी है। 
 
सरकार की किरकिरी होता देख हज हाउस के तत्कालीन सचिव आरपी सिंह ने ठेकेदार के ऊपर सारा आरोप डालते हुए मामला दबाने का प्रयास किया था लेकिन सरकार की किरकिरी करा चुके हज हाउस के सचिव को भी रंग के साथ खिलवाड़ करने का हर्जाना भरना पड़ा है और उन्हें मंगलवार देर शाम उनके पद से हटा दिया गया। उनके स्थान पर सहायक निदेशक विनीत श्रीवास्तव को हज समिति का नया सचिव बनाया गया है।
 
प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मोनिका एस गर्ग ने मंगलवार को इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए। बताते चलें कि अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात आरपी सिंह राज्य हज समिति के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।
 
पिछले दिनों राज्य हज समिति के दफ्तर की चहारदीवारी भगवा रंग में रंगवाने के कारण वे चर्चा में आए थे। जब यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो उलमाओं ने भी इसका जबरदस्त विरोध किया। इस विरोध के कारण सरकार ने तत्काल हस्तक्षेप कर हज समिति की चहारदीवारी से भगवा रंग हटाकर उसे हल्के पीले रंग में रंगवा दिया। इसी को देखते हुए सरकार ने पहले सचिव आरपी सिंह का स्पष्टीकरण मांगा लेकिन, जवाब आने से पहले ही आरपी सिंह को इस पद से हटा दिया गया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी