क्‍या राकांपा नेता अमोल मिटकारी लड़ेंगे चुनाव, महायुति में बढ़ी हलचल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 27 जून 2024 (00:21 IST)
Will NCP leader Amol Mitkari contest the elections : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अमोल मिटकारी ने उन अटकलों को बल दिया कि अगर प्रत्‍येक घटक 100-100 सीट की मांग पर अड़ा रहता हैं तो आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के सदस्य स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे।
ALSO READ: क्‍या बिहार, झारखंड, यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र तक फैला है NEET Paper Leak का जाल, चौंका रहे हैं खुलासे
मंगलवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान मिटकारी ने कहा कि 288 सीट वाली महाराष्ट्र विधानसभा में इस तरह की मांग अव्यावहारिक है। महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है।
 
विधान पार्षद एवं राकांपा के प्रवक्ता मिटकारी ने कहा, अगर हर घटक दल आगामी विधानसभा चुनावों में 100-100 सीट पर चुनाव लड़ने की मांग पर अड़ा रहता है, तो पार्टियों को अलग-अलग चुनाव लड़ना पड़ेगा। 288 सीट वाली विधानसभा के लिए  सिर्फ 55 सीट की पेशकश पार्टी के लिए अस्वीकार्य होगी।
ALSO READ: कंगना रनौट ने जताई महाराष्ट्र सदन में सीएम सुइट में रुकने की इच्छा, संजय राउत बोले- राष्ट्रपति भवन में दो जगह...
विधान परिषद में भाजपा के विधायक दल के नेता प्रवीण दारेकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मिटकारी पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगाम कसनी चाहिए। पार्टी प्रमुख या प्रदेश अध्यक्ष को यह स्पष्ट करना चाहिए कि मिटकारी को इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार है या नहीं। सीट बंटवारे पर शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी