वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर लव कुमार ने बताया कि गुरूग्राम की रहने वाली महिला को बीती रात को सोहना से तीन लोगों ने एक स्विफ्ट कार में जबरन अगवा किया। तीनों ने चलती कार में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया ।एसएसपी ने बताया कि पूरी रात सड़क पर घुमाने के बाद तीनों ने महिला को आज सुबह थाना कासना क्षेत्र के डब्ल्यूएचओ सोसायटी के पास फेंक दिया। तीनों वहां से फरार हो गए।