Mumbai News: मध्य मुंबई के कुर्ला इलाके में एक सूटकेस से महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 12.30 बजे शांति नगर में सीएसटी रोड पर एक सूटकेस के लावारिस पड़े होने की सूचना मिली थी जिसकी जांच करने पर शव बरामद हुआ। हत्यारे की तलाश की जा रही है।