Bengal: बीरभूम हिंसा में झुलसी महिला की मौत, मृतकों की संख्या 9 हुई

सोमवार, 28 मार्च 2022 (18:59 IST)
रामपुरहाट (प. बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में हुई हिंसा में झुलसी एक महिला की सोमवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

ALSO READ: बंगाल विधानसभा में धक्का-मुक्की, शभेन्दु समेत 5 BJP विधायक पूरे साल के लिए निलंबित
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 9 मृतकों में से 7 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। अधिकारी ने कहा कि महिला नजमा बीबी 65 प्रतिशत तक जल गई थी। उसकी हालत कल रात बिगड़ गई जिसके बाद उसे रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया। आज सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। उसी अस्पताल में एक बच्चे समेत 3 लोगों का इलाज चल रहा है।

ALSO READ: बीरभूम हिंसा पर रो पड़ीं BJP सांसद रूपा गांगुली, बोलीं- बंगाल रहने लायक नहीं, हत्‍यारों को संरक्षण दे रही तृणमूल सरकार...
 
मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी रविवार को नजमा का बयान नहीं दर्ज कर पाए, क्योंकि उसकी हालत नाजुक थी। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हम उससे बात नहीं कर पाए, क्योंकि उसकी हालत ठीक नहीं थी। उस रात हुए हमले और हत्या के बारे में वह बहुत कुछ बता सकती थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी