गुप्ता ने बताया, डोंगरे बगैर अनुमति लिए कार्यस्थल से गैरहाजिर है। वहीं फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसका जवाब उन्होंने अभी तक नहीं दिया है। राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया था, डोंगरे ने इन निर्देशों का भी पालन नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी ने महिला जेल अधिकारी को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन डोंगरे ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया और बगैर छुट्टी लिए कार्यस्थल से गैरहाजिर हैं। गुप्ता ने बताया कि जेल नियमावली के तहत कोई भी कर्मचारी सक्षम प्राधिकारी को बगैर सूचना दिए गैरहाजिर नहीं रह सकता है।