महिला जेल अधिकारी ने फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, निलंबित

शनिवार, 6 मई 2017 (19:24 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या को लेकर फेसबुक पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक महिला जेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।
 
जेल विभाग के उप महानिरीक्षक केके गुप्ता ने शनिवार को बताया कि जेल विभाग ने केंद्रीय जेल रायपुर में पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक वर्षा डोंगरे को निलंबित कर दिया है।
 
गुप्ता ने बताया, डोंगरे बगैर अनुमति लिए कार्यस्थल से गैरहाजिर है। वहीं फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसका जवाब उन्होंने अभी तक नहीं दिया है। राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया था, डोंगरे ने इन निर्देशों का भी पालन नहीं किया है। 
 
जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके विभाग को जानकारी मिली थी कि डोंगरे ने सोशल मीडिया पर नक्सली समस्या को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट किया है। जानकारी मिलने के बाद जेल विभाग ने उप जेल अधीक्षक आरआर राय को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी।
 
उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी ने महिला जेल अधिकारी को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन डोंगरे ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया और बगैर छुट्टी लिए कार्यस्थल से गैरहाजिर हैं। गुप्ता ने बताया कि जेल नियमावली के तहत कोई भी कर्मचारी सक्षम प्राधिकारी को बगैर सूचना दिए गैरहाजिर नहीं रह सकता है।
 
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में हाल ही में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के दल पर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें