YouTuber रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, प्रतियोगी के पैरेंटस पर की थी विवादास्पद टिप्‍पणी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (20:17 IST)
YouTuber Ranveer Allahabadia controversy : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एवं यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए यह विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके कारण कई लोगों ने उनके पॉडकास्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। इलाहाबादिया ने कहा, कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। जाहिर है, मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं।
 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राज्य के विपक्षी नेताओं ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने के लिए रणवीर की आलोचना करते हुए कार्रवाई की बात कही है। रणवीर इलाहाबादिया के 'एक्स' पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक फॉलोअर और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
ALSO READ: रणवीर अलाहबादिया की अश्लील टिप्पणी पर युवाओं का क्या रहा रिएक्शन? देखें!
आज के युवाओं के बीच अपनी तीखी और आपत्तिजनक विषय-वस्तु के लिए लोकप्रिय कॉमेडी रियलिटी शो में इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछने के दौरान यह विवादित टिप्पणी की। इलाहाबादिया ने सोमवार को 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि हास्यास्पद भी नहीं थी।
 
इलाहाबादिया ने वीडियो में कहा, कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। जाहिर है, मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से, मेरी निर्णय क्षमता में चूक हुई। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था।
ALSO READ: समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने मां-बाप को लेकर किया भद्दा कमेंट, यूट्यूबर की जमकर हो रही आलोचना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यद्यपि उन्होंने उक्त क्लिप नहीं देखी है, फिर भी वह लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं के बारे में आगाह करते हैं। फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में कहा, हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन हमारी स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं...।
 
फडणवीस ने कहा, हमारे समाज में कुछ नियम बनाए गए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी