इस फिल्म में होशंगाबाद रंग मंच के कलाकार विजय चौकसे, रत्नेश साहू, मुबीन खान, शफीक खान, संजय तरटे, बसीम खान, नितिन रोहर, विनायक वर्मा, मोहित भारद्वाज, प्रणीत जैन हैं। लोकेश तिवारी ने इसका फिल्मांकन किया है। आर्ट डिजाइन संजय रारैय ने किया है। ऋषभ तिवारी, विश्वजीत तिवारी फिल्माकंन में सहायक हैं।
क्या है मंत्रीजी का कुत्ता : देश में जब ज्वलंत मुद्दे चल रहे हों तब कुछ नेता कैसे अपनी व्यक्तिगत परेशानियों में सरकारी तंत्र का उपयोग करते हैं, इस बात को फिल्म के माध्यम से हास्यरस में कहने की कोशिश की गई है। एक मंत्री का कुत्ता गुम हो जाने पर सरकारी मशीनरी का किस तरह दुरुपयोग किया गया, यह फिल्म में दर्शाया गया है।