घर वापसी करने वाले लोगों में नीलोफर शेख अब निकिता, अक्षां शेख अब आकांक्षा, रज्जाक सय्यद अब रोहित, अंजूम शाह अब आरती, अबरार अब अभिषेक, मुबारिक अब मनीष, जमीला बी अब जमना बाई, रहमान अब हीरालाल, रइश अब राजू, रईस खान अब अर्पित, सुरया बी अब पूजा, मेहरुन बी अब ममता, कालू खां अब करुलाल, रुककिया अब रुकमणि, जरीया बी अब जानवी, जाकिर अब राहुल, रजिया अब रानी, शमीम शाह अब सानू नाम से जाने जाएंगे। बताया जाता है कि ऐसे करीब 30 से अधिक लोगों ने इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म अपनाया है।
वहीं, पूर्व राज्य मंत्री सेम पावरी ने कहा कि अभी 35-40 लोगों ने घर वापसी की है। मुगलों ने इन्हें परेशान कर इस्लाम कबूलवाया था। अब लोग घर वापसी करके सनातन धर्म अपना रहे हैं। उन लोगों ने कहा कि हमारे पूर्वज सनातन धर्म को मानते थे। हम वापसी कर रहे हैं।