यौन उत्पीड़न का आरोपी मुक्केबाज रिहा

गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (10:16 IST)
रियो डि जेनेरियो। ओलंपिक खेल गांव में दो महिला कर्मचारियों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार किये गये मोरक्को के मुक्केबाज हसन साद्दा को ब्राजीली जज ने रिहा कर दिया है, लेकिन उन्हें बिना इजाजत के फिलहाल ओलंपिक गांव छोड़ने की अनुमति नहीं मिली है।
 
22 वर्षीय हसन साद्दा इस कारण से ओलंपिक में अपने 81 किग्रा हैवीवेट वर्ग में भी खेलने नहीं उतर सके थे। उनका मुकाबला छह अगस्त को था जबकि उन्हें एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में तुर्की के मेहमेत नादिर उनाल को वाकओवर मिल गया था।
 
हसन ने ओलंपिक गांव में अपने कमरे में काम करने आई महिला कर्मचारियों के सामने शारीरिक संबंध बनाने का आपत्तिजनक प्रस्ताव रखा था जबकि एक महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न का प्रयास भी किया था, जिसके बाद पीड़ितों की शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
रियो ओलंपिक में इससे पहले नामीबिया की राष्ट्रीय टीम के ध्वजवाहक मुक्केबाज को भी महिला कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न के प्रयासों के बाद गिरफ्तार किया गया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें