ओलंपिक उद्घाटन का रंग फीका करने को तैयार प्रदर्शनकारी

शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (23:46 IST)
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो  में 31वें ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के रंग को फीका करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने भी कमर कस ली है, जो देश के मौजूदा राजनीतिक संकट और आर्थिक मंदी के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने की योजना बना रहे हैं।  
       
  
दक्षिण अमेरिका में हो रहे पहले ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को (भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह तड़के) माराकाना स्टेडियम में होना है जहां 50 हजार से अधिक दर्शकों के अलावा खेलों में हिस्सा ले रहे 11 हजार एथलीट और विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। 
          
लेकिन जहां इस रंगारंग कार्यक्रम पर दुनियाभर के खेल प्रेमियों की निगाहें रहेंगी वहीं यह मौका ब्राजील के असंतोष वर्ग के लिए भी अपने विरोध को व्यापक मंच पर दिखाने का बेहतरीन मौका रहेगा। प्रदर्शनकारियों की योजना लग्जरी होटल कोपाकबाना के बाहर सुबह और फिर माराकाना स्टेडियम के बाहर विरोध करने की योजना है। माराकाना स्टेडियम में ओलंपिक मशाल से ज्योति प्रज्ज्वलित किए जाने के साथ खेलों की शुरूआत होगी।  
          
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने ओलंपिक मशाल रिले के दौरान भी विभिन्न जगहों पर विरोध किया और जिससे दंगा रोधी पुलिस के साथ उनकी झड़पें भी हो गईं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यवाहक राष्ट्रपति माइकल तेमेर की 'हूटिंग' करने की भी धमकी दी है।  
 
हालांकि खेलों की सुरक्षा में व्यापक पैमाने पर लगाई गई पुलिस और सुरक्षाबल की व्यवस्था के चलते उम्मीद यही है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या कुछ हजार तक ही होगी लेकिन उनके विरोध से खेलों के सबसे बड़े आयोजन की चमक फीकी होने के साथ ब्राजीली प्रशासन की काफी किरकिरी हो सकती है।
                   
ब्राजील की एक स्थानीय पत्रकार और प्रदर्शन में हिस्सा ले रही मैनुएला त्रिनिदादे ने तो ओलंपिक खेलों को देश के लिए आपदा तक बता दिया। उन्होंने कहा हम अपना गुस्सा तेमेर के खिलाफ दिखाएंगे। हम उन्हें सत्ता से बाहर देखना चाहते हैं। वह एक चोट की तरह हैं। हम नहीं चाहते कि लोग इस सरकार को स्वीकार कर लें। 
 
इस बीच ब्राजीली मीडिया की मानें तो अधिकारी राष्ट्रपति तेमेर के भाषण को उद्घाटन समारोह में संक्षिप्त रखने की योजना बना रहे हैं ताकि लोगों को उनका विरोध करने का अधिक मौका न मिल सके तथा इसके बाद तेज संगीत से प्रदर्शनकारियों की आवाजों को दबा दिया जाए। तेमेर ने भी कहा वह हूटिंग के लिए तैयार हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें