फेल्प्स और लेदेस्की ने तैराकी में अमेरिका को दिलाया 'सोना'

सोमवार, 8 अगस्त 2016 (19:10 IST)
रियो डि जेनेरियो। ओलंपिक इतिहास के सर्वश्रेष्ठ एथलीट अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने रियो  में तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन करियर का 19वां स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि केटी  लेदेस्की ने महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में सोना जीता। 
 
अपने 5वें ओलंपिक खेलों में उतरे 31 वर्षीय फेल्प्स ने अमेरिकी टीम को 4x100 मीटर फ्री  स्टाइल रिले टीम का स्वर्ण पदक जीतने में मदद की। फेल्प्स, रेयान हेल्ड, सीलेब ड्रेसल और  100 मीटर फ्रीस्टाइल में विश्व चैंपियन नाथन एड्रियन की अमेरिकी रिले टीम ने 4x100  मीटर फ्रीस्टाइल में 3 मिनट और 9.92 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। 
 
तैराकी के पहले 2 दिनों में कुल मिलाकर 6 नए विश्व रिकॉर्ड बने। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया  दोनों के ही खाते में अब 2-2 स्वर्ण हो गए हैं। 
 
अमेरिका की नई तैराकी सनसनी 19 वर्षीय केटी लेदेस्की ने 1.91 सेकंड के अंतर से अपना ही  रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 400 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण जीत लिया। उन्होंने अपनी निकटतम  प्रतिद्वंदी को 5 सेकंड के अंतर से पछाड़ा।
 
लेदेस्की ने जीत के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैंने शुरू से लेकर अंत बढ़त बनाए रखी।  पहले 200 मीटर में मैंने अच्छी बढ़त बनाई और फिर मुझे लगा कि मैं जीत हासिल कर  सकती हूं। अंतिम 50 मीटर में अपनी गति और बढ़ाते हुए मैंने सोना अपने नाम कर लिया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें