रियो ओलंपिक साइकिल ट्रैक के पास जोरदार धमाका

शनिवार, 6 अगस्त 2016 (22:56 IST)
रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में पुरुषों की साइकलिंग रोड रेस की फिनिशिंग लाइन के पास शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ लेकिन अफरा- तफरी मचने या किसी के चोटिल होने के कोई संकेत नहीं हैं।  
रायटर ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि फिनिशिंग लाइन के पास जोरदार धमाका सुना गया। ब्राजील ने रियो ओलंपिक की सुरक्षा के मद्देनजर शहर को जैसे किले में बदल रखा है और सेना के साथ-साथ टैंक भी सड़कों पर हैं।
 
बमरोधी दस्ता घटनास्थल में प्रेस ट्रिब्यून के पास काम में जुटा हुआ है लेकिन विस्फोट के कारण का अभी कोई पता नहीं चला है। बम रोधी दस्ते के सदस्यों ने रियो में हाल में विस्फोटों को नियंत्रित करने के लिये कई लावारिस बैगों को निष्क्रिय किया है।

बैग निष्क्रिय किया : सुरक्षा विभाग की महिला प्रवक्ता ने चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि यह बैग किसी बेघर व्यक्ति का था, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसे किसी भी बैग को नष्ट करने के निर्देश हैं। नियंत्रित विस्फोट के साथ इस बैग को नष्ट किया गया। बम रोधी दस्ते के सदस्यों ने रियो में हाल में विस्फोटों को नियंत्रित करने के लिये कई लावारिस बैगों को निष्क्रिय किया है। 

रियो धमाके पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि सब लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा भारतीय राजदूत सुनील लाल रियो में हैं।

(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें