रिश्ते में बनी रहे गर्माहट...

क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आपकी गर्लफ्रैण्ड और आपके बीच वैसा रिश्ता नहीं रह गया है जैसा कि शुरूआती दिनों में था। दोनों को रिश्ता बोझिल सा लगने लगा है? फिर क्या वजह है कि आप अब भी उनके साथ हैं।

जब कोई दोस्त प्रेमी या प्रेमिका बनते हैं तो उनके बीच का आकर्षण जल्द ही खत्म हो जाता है। उनका मिलना, उनकी बातें किसी भी चीज में नयापन नहीं रहता। इसलिए जब दो दोस्तों में प्यार का रिश्ता पनपता है तो उसमें स्थिरता होनी चाहिए।

अगर आपके साथ भी ऐसी ही परेशानी पेश आ रही है तो इन बातों पर जरूर विचार करें ताकि आपकी गर्लफ्रैंड या आपका बायफ्रैंड जीवनभर आपका साथ निभाए-

*क्या आपके पास ऐसा कोई रास्ता नहीं, जिससे आपके बीच समझौता हो सके? अगर संभव हो तो उस रास्ते पर अमल करें और झगड़े को खत्म करने की कोशिश करें

*कब और कैसे आपके रिश्ते में दरारें पड़ने लगी? उन कारणों को ढूँढें जिससे ऐसी नौबत आई है।

*यह सच है कि आप उससे प्यार करते हैं, लेकिन आप उनसे कहें कि वो आपकी भावनाओं की कद्र करें।

*आप अपनी बातें दोस्ताना अन्दाज में कहें, इससे उनकी भावनाओं को कोई ठेस नहीं पहुँचेगी

वेबदुनिया पर पढ़ें