यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- विनित्सिया शहर पर हुआ 8 क्रूज मिसाइलों से हमला, एयरपोर्ट पूरी तरह तबाह

Webdunia
रविवार, 6 मार्च 2022 (20:00 IST)
कीव। लगातार 11वें दिन रूस के यूक्रेन (Ukraine) पर हमले जारी हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) का कहना है कि 8 क्रूज मिसाइलों (cruise missiles) ने विनित्सिया (Vinnytsia) शहर को निशाना बनाया है। उन्होंने बताया Ukraine एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है।
 
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी सहयोगियों से एक बार फिर से नो-फ्लाई जोन के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों की रक्षा करना आपका कर्तव्य है, या कम से कम हमें प्लेन ही दे दें। यदि आप नहीं करते हैं, तो हम यही निष्कर्ष निकालेंगे कि आप चाहते हैं कि हम धीरे-धीरे मारे जाएं।
2 बच्चों की मौत : रूसी सैनिकों ने रविवार को यूक्रेन के इरपिन में एक पुल को निशाना बनाया, जिसके कारण दो बच्चों सहित नागरिकों की मौत हो गई। ब्रिटेन के अखबार द गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट के मुबातिक मारियुपोली की नगर परिषद ने कहा है कि नागरिकों को निकालने के लिए संघर्ष विराम का दूसरा प्रयास किया जाएगा।
नागरिकों की निकासी को लेकर हुए समझौते का रूसी सैनिकों द्वारा उल्लंघन करने पर शनिवार को नागरिकों की निकासी की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा टेलीविजन पर कि रूस कुछ क्षेत्रों में संघर्षविराम के समझौते का पालन नहीं कर रहा है, जिससे नागरिकों को निकालने की संयुक्त योजना को रोका जा सके।
 
भूस्खलन के मलबे की सफाई करने वाली स्वयंसेवी संस्था हालो ट्रस्ट ने ट्वीट कर कहा कि कोई संचार नहीं, पानी नहीं, बिजली नहीं, दुकानों में खाने का सामान नहीं है। जहाज, गोलाबारूद, विमान से बमबारी हो रही हैं। हम ऐसी स्थिति है कि मेरे पास कोई शब्द नहीं है, यह एक जीवित नरक है। इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस के सशस्त्र बल ने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख