Russia Ukraine War: कीव पर सबसे 'खतरनाक' हमले की तैयारी में रूस, सैटेलाइट तस्वीरों में नजर आया 'प्लान', टारगेट से सिर्फ 40 मिल दूर
रविवार को उसने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर फिर से कब्जा जमा लिया। रविवार को ही कुछ सैटेलाइट पिक्चर सामने आई, जिसमें रूस की बड़ी सेना नजर आ रही है और वह यूक्रेन के कई शहरों पर धावा बोलने को तैयारी में है।
काफिला 3.25 मील से अधिक तक फैला हुआ है और कीव की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो लोकेशन पॉइंट से महज 40 मील दूर है। वहीं एक सैटेलाइट इमेज में रूस के सैनिकों की ओर से बिल्डिंगों पर दागे गए मिसाइल के बाद आग और धुआं निकलता भी दिख रहा है।