कीव में निकासी काफिले पर रूस का हमला : यूक्रेनी खुफिया सेवा ने दावा किया कि रूसी सेना ने कीव क्षेत्र में एक निकासी काफिले पर हमला किया, जिसमें सात नागरिकों की मौत हो गई। हमले के बाद आक्रमणकारियों ने बचे हुए लोगों को वापस पेरेमोहा गांव की तरफ मुड़ने के लिए मजबूर किया और अब वह उन्हें गांव से बाहर नहीं आने दे रहे हैं। रूस हमले की शुरुआत से ही नागरिकों को निशाना बनाने के दावों को नकारता आया है।
मॉस्को शेयर बाजार 18 मार्च तक बंद रहेगा : रूस के केंद्रीय बैंक ने घोषणा की कि वह मॉस्को शेयर बाजार के इक्विटी बाजार में 18 मार्च तक व्यापार शुरू नहीं करेगा। सीएनएन ने बैंक ऑफ रसिया के हवाले से कहा कि विदेशी मुद्रा बाजार सोमवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) खुलेगा और उत्पाद व्यवसाय भी तभी शुरू होगा। बैंक की वेबसाइट पर बताया गया कि शेयर बाजार पर अगले हफ्ते का फैसला बाद में घोषित किया जाएगा।