रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है। युद्ध के 17वें दिन रूस यूक्रेन पर चारों तरफ से हमले कर रही है। रूसी सेना ने यूक्रेन में हवाई हमले तेज कर दिए हैं। अमेरिकी ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर अब तक करीब 810 मिसाइलें दागी हैं। रूसी विमानों और तोपों ने यूक्रेन के पश्चिम में जहां हवाई पट्टियों को निशाना बनाया, वहीं पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम व गोले बरसाए। उसके टैंक और तोपों ने पहले से ही कंट्रोल में आ चुके शहरों में हमले जारी रखा, जिससे लोग वहां जान गंवाने वाले लोगों को दफना नहीं पाए। रूस इससे पहले सीरिया और चेचन्या में भी ऐसी ही रणनीति अपना चुका है।