Beaches of Goa: भारतीय राज्य गोवा दो भागों में बंटा हुआ है। पहला साऊथ गोवा और दूसरा नार्थ गोवा। यहां पर बारिश के बाद से लेकर बारिश के पहले तक कभी भी घूमने जाएं। खासकर सितंबर से मार्च तक का समय बेहतरीन होता है। यहां पर खासकर समुद्री तटों यानी बीचेस का आनंद लिया जाता है। आओ जानते हैं गोवा के 5 खास बीचेस के बारे में जानकारी।
2. कालांगुट बीच : बागा के बाद नार्थ गोवा में ही सबसे फेमस बीच है कैलंग्यूट या कलांगुट समुद्री यहां का बीच छोटो जरूर है लेकिन प्राकृतिक नजारों से भरपूर है। यह बीच भी बाबा बीच के पास ही कुछ दूरी पर है। यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय समंदर में डॉल्फिन क्रूज के जरिए हंसती-खेलती डॉल्फिन देख सकते हैं।
इसके अलावा मीरामार, केवेलोसिम तट, जुआरी नदी पर डोना पाऊला तट, अंजुना तट, आराम बोल तट, वागाटोर तट, चापोरा तट, मोजोर्डा तट, सिंकेरियन, वरका तट, कोलवा तट, बेनाउलिम तट, बोगमोलो तट, हरमल तट, मांडवी आदि तट यहां पर प्रसिद्ध है।
संपूर्ण गोवा में इतने अधिक समुद्र तट हैं कि पर्यटकों को गोवा के सभी तटों को देखने में एक महीने से भी अधिक वक्त लग जाएगा। गोवा के इन समुद्र तटों पर, आप समुद्र की लहरों पर वॉटर सर्फिंग, पैरासेलिंग, वॉटर स्किइंग, स्कूबा डाइविंग, वॉटर स्कूटर आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।