रियल इस्टेट शेयरों पर बढ़ेगा दबाव

रविवार, 8 फ़रवरी 2009 (20:12 IST)
एक प्रतिष्ठित बाजार शोध संस्था के अनुसार भारत में रियल इस्टेट क्षेत्र की कंपनियों पर आने वाले महीनों में दबाव और बढ़ेगा क्योंकि इस क्षेत्र के लिए ऋण की तंगी और अन्य कठिनाइयाँ बनी हुई हैं।

मैक्वायर रिसर्च की एक ताजा रपट में कहा गया है भारत में साल भर का समय लेकर चलें तो देश की कई रियल इस्टेट कंपनियों के शेयरों की संभावना अच्छी दिखती है, पर लेकिन अगले कुछ महीने इनके लिए निरंतर दबाव भरे रहेंगे।

संस्था ने स्पष्ट किया है कि भारत के इस क्षेत्र में कोई निवेश नहीं है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा परिदृश्य में बैंक मोर्गेज कर्जदारों की बारीकी से जाँच कर रही है, लेकिन उन्होंने कुछ हद तक ऋण देना बहाल किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें