फेडरल रिजर्व की दरें बढ़ने से शेयर बाजार चढ़े

गुरुवार, 17 दिसंबर 2015 (11:37 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार चौथे सत्र में बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 165  अंक चढ़ा और एनएसई निफ्टी ने 7,800 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। ऐसा फेडरल  रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी के वैश्विक बाजार में पहले जज्ब हो जाने के बीच  एशियाई बाजारों में तेजी के रुझान के बीच हुआ।
सूचकांक 164.95 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 25,659.32 पर पहुंच गया। सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में करीब 350 अंकों की बढ़त दर्ज हुई।
 
एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, डॉक्टर  रेड्डीज, एनटीपीसी, हीरो मोटोकार्प और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज  हुई जिससे सूचकांक को समर्थन मिला।
 
एनएसई निफ्टी 7,800 के स्तर पर फिर से आ गया और 49.25 अंक या 0.63 प्रतिशत चढ़कर 7,800.15 पर पहुंच गया।
 
कारोबारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा करीब दशक भर में ब्याज दर में की गई  पहली बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अमेरिकी बाजारों में आई मजबूती के बीच एशियाई  बाजारों में तेजी के रुझान के मद्देनजर खुदरा निवेशकों ने बिकवाली बरकरार रखी, जिससे बाजार का रुख प्रभावित हुआ।
 
फेड के इस कदम पर पूरा विश्व नजरें जमाए बैठा था क्योंकि यह फाइनेंशियल मार्केट्स और कमोडिटीज पर असर डालने वाला कदम है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें