BSE में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, सेंसेक्स 158 और निफ्टी 33 अंक फिसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (11:40 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में मुंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स (Sensex) 158 अंक गिर गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 158.57 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 72,984.23 अंक पर आ गया, वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 33.20 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,179.50 अंक पर आ गया। एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा में नुकसान रहा।

ALSO READ: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन उछाल, निफ्टी 22,150 पर
 
एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा में नुकसान रहा : सेंसेक्स में लगभग 20 कंपनियों घाटे में थीं जिनमें एशियन पेंट्स का शेयर लगभग 3.60 प्रतिशत गिर गया जबकि विप्रो, टाइटन और टेक महिंद्रा का शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान में रहा। निफ्टी पर 31 कंपनियां नुकसान में कारोबार कर रही थीं। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी खंड निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को 1,276.09 करोड़ रुपए के शेयर की शुद्ध खरीदारी की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख