मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ ही धातु, दूरसंचार तथा ऑटो समूहों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार की लगातार पांच कारोबारी दिवस की तेजी पर आज ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 134.32 अंक लुढ़ककर 36,444.64 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स 70.96 अंक की तेजी में 36,649.92 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 36,650.47 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बाजार पर बिकवाली हावी हो गई और यह लाल निशान में चला गया।
दोपहर तक 36,282.93 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद सेंसेक्स की गिरावट कुछ कम जरूर हुई, लेकिन यह पूरे दिन लाल निशान में ही बना रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 134.32 अंक यानी 0.37 प्रतिशत नीचे 36,444.64 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 12.05 अंक टूटकर 10,949.80 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान 10,864.15 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह सोमवार की तुलना में 39.10 अंक यानी 0.36 प्रतिशत लुढ़ककर 10,922.75 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियाँ लाल निशान में और शेष 20 हरे निशान में रहीं।
बीएसई में कुल 2,734 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,613 के शेयरों में बढ़त और 946 में गिरावट रही जबकि 175 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 14,925.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत टूटकर 14,331.68 अंक पर रहा।