रिलायंस व इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 211 अंक मजबूत, निफ्टी 11,300 अंक के पार

Webdunia
मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (10:15 IST)
मुंबई। विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला।
 
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 210.93 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,261.71 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.30 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,312.40 अंक पर था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर करीब 2 प्रतिशत चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, टाइटन, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, पॉवरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 173.44 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,050.78 अंक पर और निफ्टी 68.70 अंक या 0.61 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,247.10 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख