वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से सेंसेक्स में 238.55 अंक की मजबूती, निफ्टी 10,900 अंक के पार

Webdunia
मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (10:39 IST)
मुंबई। विदेशी कोषों के प्रवाह तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 238.55 अंक की बढ़त के साथ खुला।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 238.55 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,178.15 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबर में 70.95 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,962.55 अंक पर था।
ALSO READ: बिकवाली दबाव से लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 1 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। आईटीसी, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, बजाज ऑटो तथा एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, पॉवरग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में थे।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 667.29 अंक या 1.77 प्रतिशत के नुकसान से 36,930.60 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 181.85 अंक या 1.64 प्रतिशत के नुकसान से 10,891.60 अंक रहा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख