चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 750 अंक उछला, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रही भारी तेजी

Webdunia
सोमवार, 2 मार्च 2020 (11:00 IST)
मुंबई। पिछले सप्ताह की जबरदस्त गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स आज की शुरुआती कारोबार में 750 अंक उछल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 225 अंक चढ़ गया।
 
बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गई। सेंसेक्स पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 612.76 अंक की बढ़त के साथ 38910.05 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता हुआ 750 अंक से ज्यादा चढ़कर 39083.17 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 38918.90 अंक पर था।
 
आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, ओएनजीसी, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। निफ्टी भी 185.60 अंक चढ़कर 11387.35 अंक पर खुला और 11433 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 159.60 अंक की बढ़त के साथ 11361.35 अंक पर था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख