मुंबई। बाजार में शुक्रवार को गिरावट रही और कारोबार समाप्त होने से पहले ऐक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे शेयरों में बिकवाली होने से बीएसई सेंसेक्स 460.19 अंक की गिरावट पर रहा। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मजबूत शुरुआत के बावजूद अंत में 460.19 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,060.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 57,975.48 और नीचे में 56,902.30 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.50 अंक यानी 0.83 प्रतिशत टूटकर 17,102.55 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स शेयरों में ऐक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, टाइटन और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इसके उलट, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील और डॉ. रेड्डीज समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग, चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में तेजी रही। दोपहर के कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही।