वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से सेंसेक्स 239 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 16,041 पर आया

गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (10:40 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 239 अंक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 239.3 अंक बढ़कर 53,753.45 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी भी 74.7 अंक चढ़कर 16,041.35 पर था। सेंसेक्स में सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 53,514.15 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक का निफ्टी भी 91.65 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,966.65 अंक पर आ गया।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 100.23 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,839.52 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी