शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 17,700 के करीब

गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (11:02 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बैंकिंग, वित्त और धातु शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 305.74 अंक चढ़कर 59,391.17 पर था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 85.05 अंक बढ़कर 17,690 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और ऐक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सिर्फ एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, टोकियो और शंघाई के बाजार बढ़त में थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए।
 
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 54.13 अंक या 0.09 फीसदी चढ़कर 59,085.43 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 27.45 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 17,604.95 पर पहुंच गया। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 101.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 23.19 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी