शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट, प्रमुख शेयरों ने लगाया गोता

बुधवार, 24 अगस्त 2022 (11:46 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 82.36 अंक चढ़कर 59,113.66 पर पहुंच गया था लेकिन बाद गिरावट में चला गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 27.9 अंक बढ़कर 17,605.40 पर पहुंच गया लेकिन इस गति को आगे बढ़ाने में विफल रहा।
 
शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद सेंसेक्स 146.56 अंक गिरकर 58,884.74 पर और निफ्टी 43.95 अंक गिरकर 17,533.55 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और पॉवर ग्रिड के शेयर लाभ में थे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी कंपोजिट लाभ में कारोबार कर रहा था। अमेरिका में वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को नुकसान रहा था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 563 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी